कटनी। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान दोनों विभागों के मैदानी अमले के बीच आपसी समन्वय बेहतर करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं की पहचान और उनकी नियमानुसार 4 ए एन सी जांच, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और देखभाल करके ही गर्भवती माताओं को हाई रिस्क श्रेणी में आने से बचाया जा सकता है। कलेक्टर ने बैठक में रीठी बी एम ओ की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत सहित सी एम एच ओ डाक्टर आर के अठया, सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा और जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, ढीमरखेड़ा बी एम ओ डा बी के प्रसाद सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
*पूरे 9 माह करें देखभाल*
कलेक्टर श्री यादव ने महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को दो टूक शब्दों में हिदायत दी कि दोनों विभाग के मैदानी कर्मचारी आशा कार्यकर्ता और ए एन एम संयुक्त रुप से गर्भवती महिलाओं की पूरे 9 माह निगरानी करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की संख्या में कमी लाने के लिए यह आवश्यक है कि दोनों विभागों का मैदानी अमला अपने कार्य क्षेत्र के हर गर्भवती महिलाओं के सतत् संपर्क में रहें, उन्हें ख़ान -पान , आयरन की गोलियों के सेवन और उनके नियमित स्वास्थ्य परीक्षण का दायित्व निभायें। कलेक्टर श्री
यादव ने दोनों विभागों के गर्भवती महिलाओं के आंकड़ों में भिन्नता पर गहन नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि दोनों विभागों के अप्रैल 2024 से अक्टूबर 2024 तक दर्ज किए गए गर्भवती महिलाओं के आंकड़ों का मिलान किया जाए और जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत के समक्ष परीक्षण हेतु प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
*बदलें परियोजना अधिकारी*
कलेक्टर श्री यादव ने समीक्षा के दौरान कहा कि आकांक्षी विकासखंड रीठी में महिलाओं और बच्चों सहित सभी के स्वास्थ्य मानकों से संबंधित किसी भी हाल में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कलेक्टर ने रीठी की परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती गीता कोरी के कार्यों, पोषण पुनर्वास केंद्र और अन्य योजनाओं में लचर कार्य-प्रणाली की वजह से कमजोर प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह को निर्देशित किया कि कटनी मुख्यालय में पदस्थ महिला एवं बाल विकास के सहायक संचालक श्री शिवेंद्र चन्द्रवार को रीठी परियोजना का नियमित प्रभार सौंपने संबंधी आदेश जारी करें।
*रक्तदान शिविरों का आयोजन*
कलेक्टर श्री यादव ने सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा को निर्देशित किया कि वे सभी संस्थाओं और रक्तदाताओं से चर्चा
करें और नियमित तौर पर रक्तदान शिविरों के आयोजन की तिथियों का निर्धारण करें। ताकि किसी जरूरतमंद, घायल, बीमार और हाई रिस्क गर्भवती महिला को जरुरत के समय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक से तत्काल खून मिल सके। कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि रक्तदान शिविरों का आयोजन केवल जिला मुख्यालय तक ही नहीं सीमित करें,बल्कि तहसील और विकासखंड मुख्यालय में भी रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएं। शीघ्र ही इनके लिए तिथियों का निर्धारण सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री यादव ने आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माणाधीन भवनों की प्रगति की भी समीक्षा की और शेष बाउंड्री वॉल एवं शौचालय निर्माण आदि का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग द्वारा अभी तक 427 आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत व्यवस्था नहीं करने और 878 आंगनबाड़ी केंद्रों में नल-जल कार्य नहीं किये जाने पर असंतोष व्यक्त किया। सी एम हेल्पलाइन की समीक्षा में स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग को संतुष्टिपूर्ण शिकायतों के निराकरण मामले में और प्रगति लाने की नसीहत दी।
बताया गया कि कटनी का महिला एवं बाल विकास विभाग पिछले माह ए ग्रेड के साथ 88.2 वेटेज स्कोर हासिल कर संतुष्टिपूर्ण शिकायतों के निराकरण के मामले में प्रदेश के पांच अग्रणी जिलों में शामिल हैं।