MPNEWSCAST
जेपीवी डीएवी पब्लिक स्कूल के
सभी कक्षाओं के बच्चे निर्धारित दिनों में पिकनिक का आनंद लेने के लिए जा रहे हैं ।
इस क्रम में सर्वप्रथम कक्षा पांचवी एवं छठी के बच्चों ने बिरहूली पहुंचकर पिकनिक का आनंद लिया उनके साथ उनके शिक्षक शिक्षिकाओं में वी एस मौर्य सत्यम तिवारी नीतू ग्रोवर मनी निगम प्रांशुल मेघा बनर्जी कीर्ति त्रिपाठी एवं ओम शंकर शुक्ला बच्चों के मार्गदर्शन हेतु गए।
बच्चों ने वहां खूब आनंद किया विभिन्न खेल खेले एवं दोपहर भोज का आनंद लिया।
इसी क्रम में कक्षा नवी एवं दसवीं के विद्यार्थियों ने 14 नवंबर की रात पचमढ़ी के भ्रमण एवं पिकनिक हेतु अपने शिक्षक शिक्षिकाओं मृत्युंजय मिश्रा अभिषेक निकल्स अमरदीप शर्मा नीना मिश्रा सीमा यादव एवं जिल्पा अब्राहम के साथ प्रस्थान किया।
इसी क्रम में कक्षा ग्यारहवीं एवं 12वीं के बच्चे 17 नवंबर से 20 नवंबर के तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण हेतु जयपुर जाएंगे जहां वे राजस्थानी संस्कृति को करीब से जानेंगे और विभिन्न संग्रहालय और पर्यटन स्थलों के भ्रमण का आनंद लेंगे बच्चों के दल को लेकर उनके शिक्षक शिक्षिकाओं में नीना बिलैया राखी श्रीवास्तव रीना खत्री रविंद्र त्रिपाठी शैलेश अग्रवाल एवं रोहित श्रीवास्तव जाएंगे।
विद्यालय प्राचार्य श्री एस के सिंहा जी ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु निर्देश दिए एवं सफल सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दी हैं।