ज्ञानेंद्र इंदौरकर
*खमारपानी न्यूज़:-* आज दिनांक 14/11/ 2024 दिन गुरुवार को डिवाइन पब्लिक स्कूल खमारपानी में हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री श्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया । जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधियों एवं खेलकूद का आयोजन किया गया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए। जिससे बच्चों ने किस प्रकार से व्यापार किया जाता हैं यह सीखा। जिसका सभी पालक, शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने जमकर लुत्फ उठाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संचालक सुदामा गाडरे, प्राचार्या सुनीता गाडरे, शिक्षक राहुल साहू, शिक्षिकाएं राजकुमारी उइके, आरती गिरहारे, आरती डोंगरे, चंद्रकला डोंगरे, अंजना ताराम, पारा उइके, समस्त पालक एवं छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा।