सिलौंडी कन्या हायर सेकंडरी में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया । मेले का शुभारंभ सरपंच पंचों संतोष कुमार और उपसरपंच राहुल राय किया ।मेले में बालिकाओं ने अनेक प्रकार की दुकानें से मेले को सजाया । विभिन्न ज्ञानवर्धक पोस्टर भी मेले में लगाए गए । मेले के दौरान विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह जी कन्या स्कूल पहुंचकर बालिकाओं का उत्साह वर्धन किया और अपने स्कूलों के समय की बातों को बालिकाओं के साझा किया और मन लगाकर पढ़ाई करने का संकल्प दिलाया । उपसरपंच राहुल राय जी बालिकाओं को स्वास्थ रहने के अनेक टिप्स दिए और ग्राम के जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को बहुत बहुत अच्छी जानकारी प्रदान किया ।मेले का में विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह,जिला उपाध्यक्ष सुरेश राय,मंडल अध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत राय,महामंत्री मनीष बागरी ,पूर्व मंडल अध्यक्ष किशन राय ,पंच श्याम दत्त राय, अरविंद तिवारी प्राचार्य विशाल वरकडे ,जनशिक्षक संतोष बर्मन ,सुशील जैन सेवानिर्वत्त शिक्षक , अशोक सर आदि रहे ।