रिपोर्टर बबलू जयसवाल
कलेक्टर सुश्री बाफना ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि बारदानों पर स्पष्ट सील लगाये। किसानों से सही मात्रा में तौल कर सोयाबीन ले। सेम्पल के नाम पर किसानों से सोयाबीन एकत्रित नहीं करें। सेम्पल केवल रिजेक्टेड सोयाबीन का ही ले, वह भी मात्र 500 ग्राम। सर्वेयर को परिचय पत्र भी दे। कलेक्टर ने क्रय की गई सोयाबीन के कट्टो का अपने सामने तौल करवाकर देखा और उपस्थित किसानों से चर्चा भी की। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव, मार्कफेड डीएमओ श्रीमती जेनिफर खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।