कटनी – मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के खरे की अध्यक्षता तथा युवा उत्सव प्रभारी प्रो लक्ष्मी नायक के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है।
युवा महोत्सव के दौरान मंगलवार को रूपांकन विद्या में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे रंगोली परंपरागत रंगोली, पेंटिंग, कोलेज पर्यावरण, क्ले मॉडलिंग कृषक, पोस्टर रानी दुर्गावती, कार्टूनिंग महंगाई, विकास, युवा एवं फैशन, चित्रकला तकनीक के क्षेत्र में बढ़ते कदम विषय में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजित विभिन्न विधाओं में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मंगलवार की प्रतियोगिता में कुल 11 टीम ने भाग लिया। आयोजित शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आज के प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल के रूप में श्रीमती वंदना गेलानी, श्रीमती रुचि श्रीवास्तव, तथा श्रीमती सुनीता चौदहा, ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। युवा महोत्सव के तहत 13 एवं 14 नवंबर को शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में सांस्कृतिक विद्या की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन को सफल बनाने में डॉ. माधुरी गर्ग, डॉ. नाहिद सिद्दीकी, डॉ बीणा सिंह, डॉ सुमन पुरवाल, प्रो उर्मिला दुबे, डॉ व्ही के द्विवेदी, ज्योत्सना आठ्या, डॉ. आर.पी. सिंह, डॉ सुची सिंह, डॉ ज्ञानेंद्र मोहन श्रीवास्तव,डॉ ऋतु त्रिपाठी और डॉ. ज्योत्सना पाठक, डॉ शैलजा वरसैयां, डॉ अनिल कुमार गौतम सहित 11 महाविद्यालय के दल प्रभारी तथा महाविद्यालय के अन्य स्टाफ और विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।