रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आशा एवं पर्यवेक्षक पर अत्यधिक दबाव बनाया जा रहा है जबकि आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य कंप्यूटर ऑपरेटर या तकनीकी कौशल से संबंधित विभाग का है। इसके कारण आशाओं के निर्धारित कार्य संपादित ना हो पाने के कारण समुदाय को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं और उनकी प्रौत्साहन राशि पर खराब असर पड़ रहा है, क्योंकि आशा कार्यकर्ताओं को कार्य के बदले प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी आशाओं के पास एंड्रॉयड फोन नहीं है और विभाग द्वारा भी डाटा के लिए कोई राशि प्रदान नहीं की जाती है। तकनीक का अच्छा ज्ञान रखने वाले ऑपरेटर एवं अन्य कर्मचारी भी इस एप्प पर कार्य करने में कठिनाई महसूस कर रहे है और ऐसे में आशाओं को इस कार्य को करने के लिए बाध्य करना न्यायसंगत नहीं है। आयुष्मान भारत “निरामयम” राज्य स्वास्थ्य एजेंसी भोपाल के द्वारा पत्र में इस कार्य को करने वाले कर्मचारियों को आदेशित किया गया है जिसमें आशा का नाम शामिल नहीं है
उल्लेखनीय है कि, आशा को स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रूप में ग्राम में 24 घंटे सेवाएं देनी होती हैं ऐसे में मरीज या के गर्भवती महिलाओं की जाँच के लिए उनके साथ कई बार स्वास्थ्य संस्थानों पर जाना होता है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत इस समय नसबंदी शिविरों का आयोजन लगातार किया जा रहा है जिसके लिए लक्ष्य दंपत्ति को प्रोत्साहित करने, नसबंदी कराने के लिए सभी आवश्यक जांचों के लिए उनके साथ स्वास्थ्य संस्था पर जाने और उसके बाद लगातार उनकी देखरेख करने की का कार्य आशा करती है। इस कार्य के बदले हमें प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है और आयुष्मान कार्ड में संलग्न होने के कारण यह सारे कार्य प्रभावित हो रहे हैं जिसकी वजह से आशा कार्यकर्ता का भुगतान भी प्रभावित हो रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या के चलते आयुष्मान कार्ड बनाने वाला ऐप पूरा-पूरा दिन तक भी कार्य नहीं करता है इसलिए बार-बार आशा को उस हितग्राही के घर जाना पड़ता है। आशा के भुगतान पत्रक पर अंकित सभी 54 बिंदुओं पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्य संपादित किया जाता है और पर्यवेक्षक द्वाया आशा के कार्यों में सहयोग, निगरानी, प्रशिक्षण एवं पर्यवेक्षण प्रदान किया जाता है।
हम यह आशा और विश्वास रखते हैं कि माननीय जिलाधीश महोदय जी द्वार आशा एवं पर्यवेक्षकों की इन समस्याओं को गंभीरतापूर्ण विचार करते हुए उचित एवं न्याय संगत मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।