*प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना*
* योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1.25 लाख युवाओं को देश की शीर्ष 500 कंपनियों में इन्टर्नशिप प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है.
* एक साल की इन्टर्नशिप अवधि में प्रतिमाह 5000₹ का स्टायफंड दिया जायेगा और प्रशिक्षण पूर्ण करने पर 6000₹ एकमुश्त दिये जायेगें.
* *योजना के तहत आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख़ 10.11.2024 है.*
* आनलाइन आवेदन www.pminternship.mca.gov.in पोर्टल पर किये जा सकते है.
* आनलाइन आवेदन करने की सुविधा एमपी आनलाइन कियोस्क पर उपलब्ध है.
* युवाओं की सुविधा के लिये जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 10.11.2024 को सुबह 10.00 बजे से निम्नलिखित स्थानों पर योजना के तहत आनलाइन पंजीयन कराने के लिये शिविर का आयोजन किया जा रहा है-
1. शासकीय इंजीनियरिंग कालेज जबलपुर
2. कला निकेतन पोलिटेक्निक महाविद्यालय जबलपुर
3. नचिकेता कालेज जबलपुर
4. श्री राम इंजीनियरिंग कालेज जबलपुर
5. ज्ञानगंगा कालेज जबलपुर
6. माता गुज़री कालेज जबलपुर
7. ग्लोबल कालेज जबलपुर
* इच्छुक युवा समस्त दस्तावेज़ों के साथ शिविर में उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं
*कलेक्टर*
जबलपुर