पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्ग दर्शन मे क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकार नाथ शर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना सौरिख पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 01 नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
*संक्षिप्त विवरण*– दिनांक 02.11.2024 को प्रदीप सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम सी0एस0बी0 रोड़ खडिनी थाना सौरिख जनपद कन्नौज की नाबालिक पुत्री के साथ पिज्जा हाउस मालिक अनुभव द्विवेदी पुत्र शैलेन्द्र द्विवेदी निवासी ग्राम रामपुर पोस्ट रामपुर मझिला थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज उम्र करीब 29 वर्ष द्वारा अश्लील हरकते करने से संबंधित थाना सौरिख पर पंजीकृत मु0अ0सं0- मु0अ0सं0 466/2024 धारा 127(2)/65(1)/351(2) BNS व ¾(2) पॉक्सो एक्ट में वाँछित अभियुक्त अनुभव द्विवेदी पुत्र धर्मेशचन्द्र द्विवेदी निवासी ग्राम रामपुर पोस्ट रामपुर मझिला थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज उम्र करीब 29 वर्ष को दिनांक 07.11.2024 को ग्राम सरैया मोड़ के पास हसेरन नहर रोड़ से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त नाम व पता –*
अनुभव द्विवेदी पुत्र धर्मेशचन्द्र द्विवेदी निवासी ग्राम रामपुर पोस्ट रामपुर मझिला थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज उम्र करीब 29 वर्ष।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.SHO जयप्रकाश शर्मा
2.नि0 सन्तोष सिंह चन्देल
3.कां0 मनोज कुमार
4.कां0 विशाल मिश्रा