नर्मदापुरम् संभाग के आयुक्त श्री के. जी. तिवारी ने गुरुवार को टिमरनी विकासखंड के ग्राम बोरपानी और गोराखाल का दौरा कर वहां ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से चर्चा कर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में पूछताछ की और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर आदित्य सिंह, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया, उपायुक्त जी.सी. दौहरे, एसडीएम महेश बड़ोले एवं अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। कमिश्नर श्री तिवारी ने ग्रामीणों से खाद बीज वितरण, उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न, नमक, शक्कर वितरण के संबंध में जानकारी भी ली। उन्होंने गांव में विद्युत आपूर्ति, स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति तथा गांव में स्वास्थ्य कार्यकर्ता की उपस्थिति और टीकाकरण के संबंध में भी ग्रामीणों से पूछताछ की। स्कूल में अनुपस्थित शिक्षकों की जानकारी भी ली गई।
*हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट*