अर्धनारीश्वर ज्योतिर्लिंग की पावन भूमि पर, शनिवार दि. 9 नवम्बर से 15 नवम्बर तक स्व. कल्पनाबाई , स्व. शालिग्रामजी वंजारी तथा स्व. गुणाबाई स्व. डोमाजी वंजारी इनकी स्मृति में वंजारी भवन मोहगांव हवेली में भागवताचार्य किशोर पालिवाल उर्फ मुन्नाजी महाराज इनके मुखारविंद से भव्य श्रीमद् भागवत महापुराण कथा आयोजित की गई हैं। उसी प्रकार सनातन धर्म के विभिन्न संप्रदायों के दिव्य प्रवचन सत्संग का भी आयोजन किया गया हैं।
उक्त आशय की जानकारी आयोजक डॉ. गोपाल वंजारी ने देते हुए बताया कि, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज का दो बार रात्री विश्राम रहा ऐसे स्थान वंजारी भवन में शनिवार 9 नवम्बर से शुक्रवार 15 नवम्बर तक दोपहर 2 से 5 बजे तक भागवताचार्य मुन्नाजी महाराज इनके मुखारविंद से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा तथा सायं 6:30 बजे से 7 बजे तक राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज रचित सर्वधर्म सामुदायिक प्रार्थना होगी। डॉ. वंजारी ने बताया कि, शाम 7 से 8 बजे तक, शनिवार को सुंदर कांड, रविवार को राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज इनका तत्वज्ञान इस विषय पर ह.भ.प. भुसारी महाराज (ब्रम्हपुरी, महाराष्ट्र) इनका प्रवचन, सोमवार को प.पू. भैय्याजी महाराज रचित अध्यात्म पर प्रार्थना स्त्रोत पर ह.भ.प. गुर्वे महाराज इनका प्रवचन, मंगलवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की राजयोगिनी ब्रम्हकुमारी अनुराधा दीदी इसके श्रीमुख से दिव्य प्रवचन, बुधवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गायत्री दीप महायज्ञ, गुरुवार को बलजीत सिंह महाराज के शिष्य वर्ग द्वारा सत्संग कार्यक्रम होगा। उसी प्रकार गुरुवार 14 नवम्बर को सुबह 8 से 11 बजे तक गायत्री महायज्ञ तथा शुक्रवार 15 नवम्बर को दोपहर 12 से 2 बजे तक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का समापन एवं उसके पश्चात् महाप्रसाद होगा। सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम का पुण्य लाभ लेने की अपील की गई हैं।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*