सिहोरा/ नगर में इन दिनों बैनर पोस्टर की भरमार लगी हुई है और हर जगह गुड्डू भैया के जन्मदिन की शुभकामनाएं सन्देश लगे हुए हैं जिससे सिहोरा- खितौला नगर में उनके समर्थक और लोकप्रियता को देखने मिला जिससे उनके विरोधी नेताओ की सिहोरा विधान सभा मे चिंता बढ़ने लगी है।
विधायक प्रणय प्रभात पांडे जो बहोरीबंद से विधायक है जिनको लेकर जो समूचे नगर में फ्लेक्स लगी हुई हैं उससे नगर की राजनीति में सीधे तौर पर दबदबा पिता के जमाने की तरह का ही माना जा रहा है।
विधायक प्रणय प्रभात पांडे के समर्थकों ने अपने प्रचार प्रसार के माध्यम से यह सन्देश देकर अपनी राजनैतिक घुसपैठ पर मोहर लगा दी है कि वो नगर कि राजनीति में दिलचस्पी रखते है। विधायक प्रणय पांडे का सिहोरा से पैतृक नाता है, उनके पिता स्व. श्री प्रभात पांडे भी जबलपुर और प्रदेश की राजनीति में लम्बे समय तक सक्रिय रहे हैं। उनका पारिवारिक सम्बन्ध और रिश्तेदारी भी क्षेत्रीय ही है। इन्ही सब बातों का आधार मानकर ही कटनी बहोरीबंद के विधायक प्रणय प्रभात पांडे के समर्थकों ने यह ऐलान कर इस बात के ढोल पीट दिए है। और प्रणय प्रभात पांडे की ओर से भविष्य के संकेत स्पष्ट है कि वो सिहोरा के विकास की राजनीति में एंट्री मार कर एक नया अध्याय शुरू कर सकते हैं।
*➡️खुद खड़ी हो रही समर्थकों की नई फौज*
एक बात यह भी संज्ञान में आई है कि प्रणय पांडे की सिहोरा खितौला की राजनीति में दखलअंदाजी से पहले उनके भाजपा के अंदर मौजूद समर्थकों की नई टीम खुद ही तैयार हो रही है और उनके लिए काम करने लोग स्वयं से ही जुड़ रहे हैं जिसे करने का काम भी किया जा रहा है। और यही वजह है कि उनके समर्थकों में आज भी उनके पिता के समय जुड़े लोग व कार्यकर्ता उनसे जुड़े नेता ज्यादा नजर आते हैं वो ही अब विधायक प्रणय पांडे के भाजपा में सबसे बड़े समर्थक बने हुए है।
➡️देर रात तक समर्थक आते रहे
कुछ लोग व्यक्तिगत रूप से अपने सम्बन्धों का निर्वहन कर बधाई देते रहे है। जन्मदिन के एक दिन पहले से ही रात में भी बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता और विधायक प्रणय पांडे को बधाई देने सिहोरा में पहरेवा उनके निवास पहुँचे थे। लेकिन अपनी मिलनसार क्षवि और हंसमुख स्वभाव की फितरत में रहने वाले प्रणय पांडे के साथ जन्मदिन का सिलसिला उनके समर्थकों के साथ देर रात तक चलता रहा। और यही लोग इन दिनों जबलपुर की राजनीति में भाजपा के नए के सबसे बड़े समर्थक भी बने हुए है।