ई-टेंडर के माध्यम से किया जायेगा शेष अवधि के लिए कम्पोजिट मदिरा समूह मोटर स्टेंड का पुनर्निष्पादन
मोटर स्टेंड समूह में शामिल कम्पोजिट मदिरा दुकानों का वर्ष 2024-25 की शेष अवधि अर्थात 7 नवम्बर 2024 से 31 मार्च 2025 तक के लिए ई-टेंडर के माध्यम से पुनर्निष्पादन किया जायेगा। कलेक्टर कार्यालय की आबकारी शाखा द्वारा इस समूह में शामिल मदिरा दुकानों के पुनर्निष्पादन की प्रक्रिया तय की गई है। तय प्रक्रिया के मुताबिक कम्पोजिट मदिरा समूह मोटर स्टेंड के पुनर्निष्पादन हेतु 4 नवम्बर की शाम 5 बजे से 7 नवम्बर की दोपहर 3 बजे तक ऑनलाइन टेंडर प्रपत्र डाउनलोड एवं ई-टेंडर ऑफर सबमिट किये जा सकेंगे। ई-टेंडर हेतु ऑनलाइन टेंडर प्रपत्र 7 नवम्बर को दोपहर 3.30 बजे से खोले जायेंगे तथा जिला समिति द्वारा ई-टेंडर के माध्यम से निराकरण टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होने तक किया जायेगा। कम्पोजिट मदिरा समूह मोटर स्टेंड का ई-टेंडर के माध्यम से पुनर्निष्पादन की प्रक्रिया एनआईसी के पोर्टल https://mptenders.gov.in से की जायेगी। ई-टेंडर की प्रक्रिया नियमों, शर्तों, धरोहर राशि एवं निर्बधन के संबंध में विस्तृत जानकारी कलेक्ट्रेट स्थित सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा इसे राजपत्र की वेबसाईट govtpressmp.nic.in एवं आबकारी विभाग की वेबसाईट mpexcise.org से भी डाउनलोड किया जा सकता है। जबलपुर