रिपोर्टर : हेमंत सिंह VIDEO
कटनी :जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही आई सामने , ड्यूटी टाइम में बार्ड बॉय नशे में चूर,पुरे 4 घंटे के बाद ओ.पी.डी. कक्ष से सर्जिकल वार्ड में घायल महिला को किया शिफ्ट….
**HOPE-NGO* के सदस्य संदीप रजक के द्वारा जानकारी में बताया कि हमारे होप एन.जी.ओ के संस्थापक नितेश नायक द्वारा आज दिनांक 04 नवंबर सोमवार की दोपहर को कटनी कोतवाली थाने तिराहे से एक जख्मी आसहय महिला को ट्रैफिक कर्मी योगेंद्र सिंह के सहयोग से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था,
हमारे होप एन.जी.ओ ग्रुप सस्थापक द्वारा मुझे जानकारी दी गईं, उनके कहे अनुसार जब में महिला की आवश्यकता अनुसार खाने-पीने व कपडे सामग्री लेकर पहुँच कर देखा तो वह महिला को दोपहर से लेकर शाम हो गईं लेकिन जिला अस्पताल में पदस्थ ड्यूटी स्टॉफ वार्ड बॉय की लापरवाही भी सारे हदे पार कर वह अपना काम करना तो छोड़ ड्यूटी टाइम पर ओ.पी.डी. कक्ष में शराब के नशे में धुत नजर आये और वह महिला इंतजार ओपीडी गेट के पास उसे ऐसे ही छोड़ दिया गया , एन.जी.ओ सहयोगी संदीप रजक द्वारा जिला अस्पताल में पदस्थ ड्यूटी स्टॉफ वार्ड बाय के द्वारा बर्ती जा रही लापरवाही की पूरी बात *MP न्यूज़ कास्ट न्यूज़ चैनल के सामने बया की* जिला अस्पताल ओ.पी.डी. कक्ष के पास पहुंच देखे तो जिला
अस्पताल स्टॉफ वार्ड बॉय की लापरवाही साफ नजर आ रही थी, व्हीलचेयर में महिला को वार्ड में शिफ्ट करने के लिए वह एक और सहयोगी का इंतजार कर रहा था, क्योकि वह स्वम ही खुद होश में नहीं था ना वह किसी सही बात करने लायक था और नाही खडे होने लायक, दूसरे वार्ड बॉय के सहयोग से उपचार होने के पुरे 4 घंटे के बाद महिला को सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट किया गया।