उमरियापान:-उमरियापान में प्रतिदिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। यहाँ कोई भी सड़क ऐसी नहीं है, जहां जाम की समस्या से लोग परेशान नहीं हैं। सड़क किनारे दो पहिया व चार पहिया वाहनों को खड़ा करना जाम का प्रमुख कारण है।इसके अलावा दुकानदार दुकानों बाहर तक कब्जा कर रखा है। इस समस्या पर स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।उमरियापान में न तो पार्किंग की व्यवस्था है और न ही ट्रैफिक की। झंडा चौक हो या बस स्टैंड या फिर आजाद चौक सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती हैं और लोग जाम में परेशान होते रहते है। बरातरे, स्लीमनाबाद रोड़,झंडा चौक मुख्य बाजार,सिहोरा रोड के अलावा अन्य जगहों पर रुक-रुक कर जाम से लोग पूरे दिन जूझते रहे। मिनटों का सफर घंटों में तय करने को स्थानीय लोग मजबूर हो रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि वाहन चालकों द्वारा कहीं पर भी अपने वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। जिससे दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बनी रहती हैं।उमरियापान का मुख्य चौराहा झंडा चौक, अँधेली बाग, बस स्टैंड पर अतिक्रमण होने के कारण मुख्य मार्ग पर आए दिन जाम लगता है। जिससे आम लोगों को काफी परेशानी होती है।यहाँ वाहनों की पार्किंग के लिए कोई स्थान निर्धारित नहीं है। इससे लोगों को वाहनों के साथ ही खरीदी के लिए बाजारों में जाना पड़ रहा है।ऐसे में जिसकी जहां मर्जी होती है, वहां वाहन खड़े कर देते है। बेतरतीब खड़े इन वाहनों के कारण राहगीरों को प्रतिदिन परेशान होना पड़ता है। भारी वाहनों के निकलने से भी जाम की स्थिति बनती है।हर दिन प्रत्येक मार्ग पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है। जिससे दुर्घटनाएं व विवाद होने के हालात भी बन जाते हैं। सड़क किनारे वाहन खड़े कर दिए जाने से पैदल निकलने वालों को भी असुविधा होती है। जाम में कई बार एम्बुलेंस और जननी वाहन भी फंस जाते हैं। जाम के कारण इनका निकलना भी मुश्किल हो जाता है।