भारतीय जनता पार्टी सरकार ने अन्य योजनाओं के तहत बहोरीबंद रीठी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 9 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से विकास कार्यों की शोगत दी जिसका आज 28 अक्टूबर को क्षेत्र मैं लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
जिसमे रीठी जनपद पंचायत में लगभग 928.33 लाख रुपये की लागत से विकास कार्यों का लोका अर्पण व भूमि पूजन हुआ
जिसमे ग्राम लालपुरा पाली, मंदिर रंगमंच निर्माण, लागत 3.68 लाख । उपस्वास्थ्य केंद्र, गुजरीकला भूमिपूजन लागत: 65 लाख। नयाखेड़ा जलाशय भूमिपूजन लागतः 700.65 लाख। सामुदायिक भवन निर्माण,भरतपुर भूमिपूजन लागतः15 लाख।शंकरजी मंदिर तालाब सौंदर्याकरण, मुहाँस
भूमिपूजन लागत: 5.75 लाख।
पुरानी जनपद शिवमंदिर में छतरी निर्माण, रीठी भूमिपूजन लागत: 1 लाख ।शिवमंदिर में रंगमंच निर्माण, घनिया भूमिपूजन लागत: 5 लाख।सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, पटौहां भूमिपूजन लागतः 15 लाख।सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, पौड़ी भूमिपूजन लागतः 15 लाख।खेल मैदान,पौड़ी
लोकार्पण लागत: 5 लाख।
खेल मैदान, पौड़ी भूमिपूजन लागतः 45 लाख।सामुदायिक भवन निर्माण-3, बिलहरी लागत 45 लाख।रंगमंच निर्माण, बिलहरी भूमिपूजन लागतः 8 लाख ।उपस्वास्थ्य केंद्र, रेपुरा भूमिपूजन 65 लाख रुपए की लागत से किया गया ।
वही ग्राम पंचायत नयाखेड़ा में दोपहर 11.30 बजे करोड़ों रुपए की लागत से जलाशय निर्माण कार्य का लोकार्पण व भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक प्रणय प्रभात पांडे,जिला पंचायत सदस्य माला मोसी जनपद अध्यक्ष पंडित अर्पित अनुरोध अवस्थी,जनपद सीईओ , सी एल पनिका ,नयाखेड़ा सरपंच खिलावन सिंह ठाकुर, पटेहरा सरपंच रामसहाय बेन ,सरपंच देवराज लोधी आदि जन प्रतिनिधि एवम प्रशासन की मौजूदगी में किया गया ।
हरिशंकर बेन,,