जबलपुर/ गोसलपुर थाना क्षेत्र में शौंच क्रिया के लिए गांव से बाहर गई युवती के साथ गांव के ही अंधेड उम्र के व्यक्ति ने युवती से दुष्कर्म किया, जिससे आहत होकर युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
गोसलपुर थाना क्षेत्र के निकट एक गांव में एक 22 वर्षीय युवती ने शनिवार की शाम करीब साढ़े 5 शौंच क्रिया के लिए गांव के बाहर गई हुई थी तभी गांव का ही ओंकार पटेल 50 वर्ष रास्ते मे जबरन रोककर उसे जबरदस्ती सुनसान जगह ले गया और युवती के साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया जिसके बाद पीड़िता घर पहुंच कर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लेती है लेकिन जब तक परिजनों उसे लेकर जबलपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचते हैं वहां पर इलाज के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ दिया । परिजनों की जानकारी देने पर गोसलपुर पुलिस रविवार की सुबह ग्यारह बजे युवती का मर्ग कायम कर शव को पीएम करवा कर परिजनों को सौंपी वहीं घटना के बाद गोसलपुर पुलिस ने रविवार की दोपहर एक बजे के करीब आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।