उमरियापान:- ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़े इसके लिए सांसद और विधायकों ने ग्राम पंचायतों में पेयजल टैंकरों का वितरण किया। लेकिन ढीमरखेड़ा जनपद की ग्राम पंचायत सिलौंडी में पेयजल टैंकर गायब करने का मामला सामने आया है,जिससे ग्रामीण हैरान है। पूर्व विधायक विजयराघवेंद्र सिंह ने विधायक निधि से यह पेजयल टैंकर सिलौंडी ग्राम पंचायत को प्रदाय किया था। फाइटर वाला यह टैंकर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के अलावा आगजनी की घटनाओं में आग बुझाने के लिए मददगार है।ग्रामीण सचिव- सरपंच के ऊपर टैंकर गायब और चोरी कराने का आरोप मढ़ रहे है।ग्रामीणों का कहना है कि सचिव- सरपंच गुमराह कर रहे है। ग्राम पंचायत से टैंकर गायब हो गया, लेकिन इसकी शिकायत ग्राम पंचायत ने आज तक दर्ज नहीं कराई हैं।
सिलौंड़ी ग्राम पंचायत में शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने एक पेयजल टैंकर,बड़वारा विधानसभा के पूर्व विधायक मोती कश्यप ने भी एक पेयजल टैंकर जबकि पूर्व विधायक विजयराघवेंद्र सिंह ने अपने कार्यकाल में तीन पेयजल टैंकर सिलौंडी को प्रदाय किया। यानि कि सिलौंडी में 5 पेयजल टैंकर होना चाहिए, लेकिन वर्तमान की स्थिति में ग्राम पंचायत के पास कुल चार टैंकर हैं। पूर्व विधायक विजयराघवेंद्र सिंह के द्वारा विधानसभा चुनाव के पूर्व दिया गया नवीन टैंकर पंचायत से गायब है। सिलौंडी के कोने कोने में भी विधायक द्वारा दिये गए टैंकर का कहीं कुछ पता नहीं चल रहा है।
सरपंच-सचिव दे गोलमाल जबाव:- सिलौंडी ग्राम पंचायत में पेयजल टैंकर गायब होने का मामला इन दिनों तूल पकड़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि टैंकर गायब होने के पहले दिन के समय में सरपंच के घर के सामने ही खड़ा था। ग्रामीणों ने इसकी फोटो भी मोबाइल में कैद किया, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।लेकिन टैंकर रात के समय अंधेरे में कब कहा चला गया, इसका किसी को पता नहीं है।पंचायत सचिव कुंजबिहारी चम्पुरिया ने बताया कि मुझे टैंकर के मामले में कोई जानकारी नहीं है। जब से पंचायत में पदस्थ है उन्होंने उस टैंकर को नही देखा। न ही उनके पदस्थ रहते पंचायत में मशीन वाला टैंकर आया। वहीं सरपंच पंचों बाई बर्मन का कहना है कि पूर्व विधायक विजयराघवेंद्र सिंह के द्वारा दो टैंकर प्रदाय किये गए हैं। दोंनो टैंकर ग्राम पंचायत में है। एक टैंकर मशीन वाला आया था। बाद ठेकेदार आकर मशीन निकालकर ले गया है,जबकि टैंकर हैं।सरपंच ने टैंकर गायब कराया,यह आरोप गलत है। वहीं जनपद सीईओ यजुवेंद्र कोरी का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी