ज्ञानेंद्र इंदौरकर
*मक्के,ज्वार, तुअर के खेती की आड़ में गांजे की खेती, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
*छिंदवाड़ा न्यूज़:-* छिंदवाड़ा जिले के तामिया थाना पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत मक्का,ज्वार,तुअर की फसल के बीच गांजा की खेती करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। जुन्नारदेव एसडीओपी राजेश सिंह बंजारे जी के आदेश अनुसार तामिया थाना प्रभारी विजय सिंग ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की। उस एरिया में ड्रोन उड़ाकर जानकारी के अनुसार, ग्राम आलीवाड़ा के लोटनढाना के राजू उईके और सुंदर उईके ने अपने खेत में मक्के,ज्वार,तुअर की फसल के बीच में गांजे के पौधे उगाए थे।टोटल 250 गांजे के पेड़ लगाए हुए थे जिनका टोटल वजन 74 किलो निकला जिसकी कीमत 14 लाख 80 हजार रुपए का गांजा बरामद किया गया
इस कार्यवाही में निरी. विजय सिंह ठाकुर, उनि. देवेन्द्र मसखरे चौकी प्रभारी देलाखारी, उनि. रामकुमार मार्को, प्र.आर. देवीप्रसाद, आर. संतोष, अनिल भलावी, म.सै. सुनीता कनोजिया, सैनिक सुनील अहके की विशेष भूमिका रही।