मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत आगामी दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों में अभियान चलाया गया। अभियान के तहत टीम के अधिकारियों द्वारा सिल्वर टॉकीज रोड स्थित महावीर दुग्ध भंडार से दूध पेड़ा, खोवा पेड़ा व मधई मंदिर स्थित कोहली स्वीट से पेड़ा, बालूशाही के साथ ही गुजराती स्वीट से पेड़ा, मगज लड्डू के नमूने जांच हेतु लिए गए है।
पर्वाे को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में चलाये गए अभियान के तहत स्लीमनाबाद स्थित अम्बे बीकानेर स्वीट से पेड़ा, मिल्क केक,कलाकंद के नमूने लिए गए है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी नें बताया कि जांच हेतु लिये गए नमूनों को राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है। जांच उपरांत रिपोर्ट प्राप्त होने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सुश्री सोनवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी पर्वाे को दृष्टिगत रखते हुए जिले मंे खाद्य पदार्थाे की जांच की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
16 प्रकरणों मे 6.90 लाख का अर्थदंड अधिरोपित
विगत 6 माह में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा 110 सैंपल जांच हेतु भेजे गए है। जिनमे से 41 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। 4 जांच रिपोर्ट अवमानक प्राप्त हुए है। संबंधित खाद्य कारोबारकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया है। शीघ्र ही न्यालय में प्रकरण दायर किया जाएगा। माननीय एडीएम न्यालय से 16 प्रकरणों में मिलावट कर्ता व्यापारियों को 6 लाख 90 हजार रूपये का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है।