उमरियापान के वार्ड नं 4 – 5 का मामला,सफाई न होने से परेशान है ग्रामीण,नाले में लोहे की जाल लगाने ग्रामीणों ने की मांग,हर चार दिनों में होती है समस्या
उमरियापान:- उमरियापान वार्ड नम्बर 4 और 5 में नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।
नालियां कचरे और गंदगी से बजबजा रहा है। लोग बदबूदार दुर्गंध से परेशान है। वार्डवासियों का राह चलना भी दूभर हो गया है।सड़क भी जगह-जगह जर्जर हालत में है, उसकी मरम्मत कराने में जिम्मेदार उदासीन हैं।समय पर साफ-सफाई न होने से वार्ड में कचरे के ढेर लग चुके हैं।जिससे कि संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है,वही वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है।ग्रामीणों ने बताया
कि वार्डवासियों की सबसे बड़ी समस्या नाला के पानी निकासी की है।नाले में ग्रामीण कचरा फैंकते है।,जिससे नाला दो से चार दिन में भर जाता है।नालियों में कचरा अटने के कारण गंदा पानी सड़क के ऊपर से बहने लगता है। जिससे लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। आवागमन में लोंगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग गंदे पानी के बीच से आने-जाने को विवश हैं। बदबू आने से संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि नाले में अगर लोहे की जाल लग जायेगा तो, कचरा बहकर सड़क पर नहीं आएगा। पानी की निकासी नाली से होती रहेंगी।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी