रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : गर्ववती महिला को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान के लिए आगे आयें यातायात कर्मी…….
कटनी जिला अस्पताल मातृ शिशु वार्ड में भर्ती गर्ववती महिला जिसको रक्त की कमी पड़ने पर महिला के परिजनों ने रक्त की मदद के लिए उपस्थित लोगो से सहायता मांगी और घंटाघर में उपस्थित यातायात पुलिस स्टाफ को अस्पताल परिषर क्षेत्र से सुचना मिली की गर्ववती महिला को रक्त की कमी होने पर लोगो से मदद मांग रही है और सुचना मिलते ही घंटाघर में मौजूद यातायात पुलिस कर्मी जिला अस्पताल पहुँच ए.एस.आई अशोक सिंह, आरक्षक. आनंद सिंह, आरक्षक. राजकुमार अहिरवार, के द्वारा रक्तदान किया गया रक्तदान के सराहनीय कार्य में स्टाफ आरक्षक मंजय यादव भी शामिल रहे।