शनि देव की मूर्ति को लेकर विवाद शुरू बीती रात ब्रह्मदेव मंदिर के पास से मूर्ति हुई चोरी थाने में पीड़ित ने दी तहरीर
कन्नौज ब्यूरो दर्शन राजपूत
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के उमर्दा के पास ब्रह्मदेव मंदिर है जिसके पास कल शाम को शनिदेव की मूर्ति रखी गई थी जो बीती रात चोरी हो गई जिसकी सुबह जानकारी होने पर नीरज बाथम ने इंदरगढ़ थाने पहुंचकर मूर्ति चोरी की तहरीर दी इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष पारूल चौधरी ने बताया की मूर्ति बिना परमिशन रखी गई थी और जिसकी किसी को जानकारी नहीं है यदि रखी गई थी तो अचानक रात में चोरी कैसे हो गई मामला संदिग्ध है जिसकी पुलिस जांच कर रही है यदि चोरी की घटना सत्य पाई जाती है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी