रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी।। कुछ लोग रील बनाने के ज्यादा ही शौकीन होते हैं। ऐसे में कई लोग रील बनाते समय कुछ ऐसी गलती भी कर जाते है. जिसका खमियाजा भरने के लिए उन्हें जेल जाना पड़ता है। रील बनाने का नशा और जुनून लगातार युवाओं में बढ़ता जा रहा है। चाहे कार हो या बाइक युवा स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक ऐसा ही ताज़ा मामला कटनी मे सामने आया है जहाँ पर कुछ युवकों के द्वारा जन्म दिवस का उत्साह मानते हुए रील बनाई जा रही है और रील मे सरकारी वाहन का इस्तेमाल भी करता दिख रहा है। हलाकि यह वीडियो कब का है और कटनी जिले के किस क्षेत्र का है इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। Mp news caste इस वीडियो के सत्यता की पुस्टि नहीं करता है।
वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि गाड़ी के ऊपर भारत सरकार लिखा हुआ है। यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुआ तो लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है और जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी। मध्यप्रदेश शासन लिखी हुई सरकारी गाड़ी जिसका वाहन क्रमांक MP21TA1062 के साथ कुछ 4-5 युवकों के द्वारा रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाली गईं जो अब तेजी से वायरल हों रही है.वीडियो मे युवकों के द्वारा भौकाल लिखा हुआ केक काटकर एक युवक के द्वारा फायरिंग की जाती है जिसके बाद बुलेरों मे बत्ती जलाकर युवकों के द्वारा गाड़ी की बोनट पर बैठकर रील बनाई गईं.इसका 31 सेकंड का विडियो वायरल होने एवं पुलिस की बत्ती लगी गाड़ी के साथ युवकों की रील वायरल हुई तो पुलिस हरकत में आई। Mp न्यूज़ caste इस वीडियो के सत्यता की पुस्टि नहीं करता है। रील बनाने वाले युवकों की तलाश शुरू हुई.वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और रील बनाने वाले युवक की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.जिसके बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। Mp न्यूज़ caste इस वीडियो के सत्यता की पुस्टि नहीं करता है। जिस गाड़ी से यह वीडियो बनाया गया है, उसके ऊपर ‘भारत सरकार’ लिखा हुआ है।
इनका कहना है
सोशल मिडिया में वायरल हो रहा वीडियो संज्ञान में आया है। वीडियो की जांच कराई जा रही है। यह भी देखने का प्रयास किया जा रहा है कि यह वाहन किसका है और कौन युवक वीडियो में मौजूद हैं। जांच के आधार पर ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
((“अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया”))