MPNEWSCAST
सी एस सी कम्पनी के खिलाफ दिया ज्ञापन जिसमें वताया गया कि विदिशा जिले में प्राईवेट कंपनी संचालित जिसका कार्यालय है उसको महिला बाल विकास आधार की मशीनो का ठेका मिला हुआ है जिसमें वासौदा परियोजना के लिए मुझे आधार की मशीने दी गई थी जो एक डेढ़ साल पहले दी गई थी जिसका इन्होंने एग्रीमेंट किया और डेढ़ लाख की सिक्योरटी ली और तीन साल का एग्रीमेंट किया वह मशीन इन लोगों ने 2महीने में बन्द कर दी
जिसका मैंने बन्द का कारण पूछा तो CSC के व्लाक इन्चार्ज अमित जैन द्वारा मुझसे 45000 रूपए की रिश्वत मांगी और कहा तभी आपकी मशीन चालू होगी और उनके जिला प्रबंधक निशांत शिवा है जिनके कहने पर अमित जैन द्वारा मुझसे रिश्वत मांगी रिश्वत नहीं देने से मेरी मशीन चालू नहीं कर रहे हैं और मेरी उल्टी कार्यवाही बासौदा शहर थाने में जाकर कर रहे हैं कि यह व्यक्ति मेरी मशीन दो साल से रखे हैं और चला नहीं रहा है और अनुचित कार्य कर रहा है और
इनका कहना
अगर सीएससी जिला प्रबंधक की कोई रिकॉर्डिंग मिलती है उसे पर कार्रवाई की जाएगी
भरत सिंह राजपूत
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विदिशा
इनका कहना है कि वह खुद गलत है हमें क्या गलत ठहरा रहे हैं
जिला प्रबंधक सीएससी निशात शिवा