तेज पत्ते के रहस्यमयी उपयोग
लगातार रात को तकिये
के नीचे तेज पत्ता रख कर
सोने सैं कुदरत/देवदूत सपने
में अंदेश देता है
तेज पत्ते को साथ रखने से बुरी
नज़र और बुरी शक्तियों से निश्चित
होता है और नए प्रगति के रस्ते
खुलते हैं
तेज पत्ते को धूप कप या धुनी
करने से आपकी तीसरी आँख की
चेतना शक्ति जागरूक होती है,
आपकी intuition प्रबल होती है
तेजपत्ता में विटामिन ए, विटामिन बी 6, और विटामिन सी होता है, जो इम्यूनिटी को मज़बूत करता है.
तेजपत्ता का काढ़ा पीने से साइनस के दबाव या बंद नाक से राहत मिलती है.
तेजपत्ता का पानी पीने से खराब कोलेस्ट्रॉल कम होता है.
तेजपत्ता का काढ़ा पीने से ब्लड क्लॉटिंग और दिल से जुड़ी बीमारियों में भी फ़ायदा मिलता है.
तेजपत्ता का तेल त्वचा को गोरा करने में भी मदद करता है.
मान्यता के अधार पर