हरिशंकर बेन
सरकार गौवंश रक्षा के लिए कितने भी वादे और योजनाए चला ले,परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है। गौवंश के पेट में चार जाने से पहले संचालनकर्ता अपना पेट भर लेते हैं और हकीकत की तस्वीर सामने नजर आ ही जाती है ।
ऐसा ही कुछ मामला कटनी जिले की रीठी जनपद पंचायत के पास बनी शासकीय ब्रजधाम गौशाला मैं देखने को मिला जहां का हाल बेहद दयनीय है। यहां गौवंश बेहद कस्टो का सामना कर रही । गौशाला में रहने से ज्यादा वह अपने आप को बाहर सुरक्षित महसूस कर रही है । क्योंकि यहां उन्हें पेट भर चारा भी नसीब नहीं हो रहा जबकि शासन की ओर से प्रति नग की राशि भी प्रदान की जाती हैं। यही सोचकर गोवंश अपनी दुर्दशा को देख आंशू बहाने को मजबूर है। आधा दर्जन से अधिक गोवंशो ने तो अपना दम तोड़ दिया । कुछ को संक्रमित बीमारी में जकड़ रखा है । जब इसकी भनक हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों को लगी तो वह अनियमितताओ को उजगार करने घनिया गोशाला ब्रजधाम पहुंचे ।जब वहा की हालत देखा तो,उनकी आंखे फटी की फटी रह गई।चारो तरफ कीचड़ फैला हुआ था ,आधा दर्जन से अधिक गौवंश मरे पड़े थे, जिन्हें कुत्ते और कौए नोच नोच कर खा रहे थे । गौशाला का संचालन करने वाला जिम्मेदार व्यक्ति कोई भी मौजूद नहीं था, गौशाला जिस दयनीय स्थिति से गुजर रही है
ऐसा लगता है की रीठी जनपद में संचालित ब्रजधाम गौशाला कब्रधाम बन गई हो ।
गायों के मृत पाए जाने के प्रमाण तो आज देखने मिले ही साथ ही यहाँ पर जिन गौ वंश को भेजा जाता है उनके गायब होने की खबर भी मिल रही है ।
इस गौ शाला में कोई भी लिखित रिकार्ड मौके पर मौजूद नही पाया गया और न ही गायो को दी जाने वाली किसी भी प्रकार की दवा यहाँ कही भी राखी नहीं दिखी ।जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने सी.ई.ओ से तत्काल संचालन समिति के कार्यवाही करते हुये समिति को गौशाला के संचालन से बेदखल करने की मांग की है
Bait,,
हरिशंकर बेन