डोंगरगढ-मां बम्लेश्वरी देवी कि पावन धरा धर्म नगरी डोंगरगढ़ कि सेवा भावी संस्था सनातन जागृति सेवा संस्थान, छ.ग के द्वारा
विजयादशमी के अवसर पर शिव श्री राम मंदिर जय स्तंभ चौंक डोंगरगढ़ पर शस्त्र पूजन किया गया तत्पश्चात प्रसादी वितरण किया गया। संस्था के मिडिया प्रभारी राजवीर कोचे, ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शस्त्र पूजन विजयदशमी उत्सव अधर्म पर धर्म की जीत असत्य पर सत्य का विजय के प्रतीक विजय दशमी पर शिव श्री राम मंदिर जय स्तंभ चौंक पर शस्त्र पूजन विधि विधान मंत्रोच्चार से पुजा अर्चना के साथ संपन्न हुई
शस्त्र पूजन कार्यक्रम संगठन के प्रमुख बालमुकुंद तराने प्रवीण मलगान, राजेश साहू, रामना मुर्ति लाखन कुशवाहा, दीपेंद्र गोमास्ता,
अध्यक्ष चांद महानंद, उपाध्यक्ष दिलीप सेन, संजय जंघेल, सचिव गितेश मालेकर, कोषाध्यक्ष हेमंत मंडवी, सहसचिव दुर्गेश सिंहा, लक्ष्मी नारायण पांडे, मीडिया प्रभारी राजवीर कोचे, हेमन यादव, आकाश मरकाम, कमल साहू, गणेश साहू, रितेश साहू, पुनीत साहू, गोपाल वर्मा, बंटी चुके, सुमित श्रीवास्तव, महेन्द्र राजपुत, सरोज सिंह, शुक्रित मानिकपुरी, भावेश तराने, विनोद दखने व सभी सदस्य उपस्थित रहे।