देखिऐ ऐसा गांव जहां पर रावण दहन नहीं होता रावण महाराज की पूजा होती है
विदिशा जिले की तहसील नटेरन का ग्राम रावण यहां पर दशहरा के दिन रावण महाराज की विशेष पूजा अर्चना की जाती है
नटेरन तहसील एक गांव का नाम ही रावण है और यहां के लोग उन्हें भगवान मानकर पूजते हैं. लोग वहां अपनी गाड़ियों पर जय रावण बाबा लिखवाते हैं और विजयादशमी पर शोक मनाते हैं. इसके बाद वहां रावण बाबा को मनाने के लिए एक स्पेशल पूजा आयोजित की जाती है. गांव के हर काम में रावण बाबा की पूजा की जाती है. शादी विवाह हो या अन्य कोई आयोजन हो सबसे पहले ग्रामीण जन रावण महाराज से आयोजन अच्छे से संपन्न हो जाए प्रार्थना करते हैं निमंत्रण देते हैं एवं मकान बनवाने से लेकर वाहन खरीद कर लाते हैं तो सबसे पहले रावण मंदिर पर जाकर पूजन अर्चन करवाते हैं तभी ग्राम वासियों का सभी काम अच्छे से संपन्न होता है
आज पूरे देश में विजयादशमी का त्योहार मनाया जा रहा है और जगह-जगह रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा. ऐसे में रावण गांव यहां दशहरे पर रावण की भव्य पूजा-आरती की जाती है. ये गांव मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में है जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं.
रावण गांव में रहने वाले लोग शरीर पर टैटू गुदवाकर जय लंकेश, जय रावण बाबा लिखवाते हैं. यहां के लोगों के वाहनों, मकानों और दुकानों पर भी जय लंकेश, जय रावन लिखा होता है. रावण गांव में दशहरा के मौके पर रावण की पूजा की जाती है और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है.