रिपोर्टर सीमा कैथवास
….माता महाकाली की स्थापना के साथ शतचंडी महायज्ञ का 9 दिवसीय आयोजन जारी…
नर्मदापुरम। नगर के मां शारदा काली मंदिर आईटीआई न्यास कॉलोनी स्थित मंदिर प्रांगण में नवरात्रि के अवसर पर माता महाकाली की स्थापना का यह 30 वा वर्ष है। मां शारदा काली मंदिर आईटीआई कमेटी अध्यक्ष सोमेश मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष नवरात्र के अवसर पर माता महाकाली की स्थापना का यह तीसरा वर्ष है । इसी के साथ इस बार यज्ञ आहुति दी जा रही है। नवरात्र के अवसर पर मां शारदा काली मंदिर प्रांगण में भव्य माता महाकाली की प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिदिन देर शाम होते ही माता महारानी के भक्तों की भारी भीड़ दर्शन को उमड़ रही है जो देर रात तक दर्शन कर माता महाकाली का आशीर्वाद प्राप्त करती है। अवगत हो कि पुलिस विभाग से सेवानिवृत स्वर्गीय अशोक मिश्रा (माते) द्वारा यहां पर करीब 30 वर्ष पूर्व मंदिर की स्थापना कर भगवान गणपति और नवरात्रि में माता महाकाली की स्थापना कर पूजा अर्चना की शुरुआत की गई थी। तभी से यह परंपरा निरंतर चली आ रही है। अब उनके बड़े बेटे आशु अभिषेक मिश्रा और छोटे बेटे सोमेश मिश्रा ने यह दायित्व संभाला है और अब वह युवा साथियों के साथ क्षेत्र में धर्म की अलख जगा रहे हैं। सोमेश मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष नवरात्र पर माता महाकाली की स्थापना के साथ श्री माता शतचंडी महायज्ञ का 9 दिवसीय आयोजन माँ शारदा काली मंदिर प्रांगण में चल रहा है। जिसमें यज्ञाचार्य महाराज यशवंत पारासर महाराज द्वारा प्रातः 8 से 12 एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक कराया जा रहा है। पंचमी से दशहरा तक महाकाली की विगत 22 वर्षो से जल रही अखंड ज्योत के दर्शन भी सभी श्रद्धालुओं को कराए जाएंगे। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में आयोजित 9 दिवसीय अनेको कार्यक्रम माता के दरवार में किये जा रहे है । जिसमे मैया के जस , देवी जागरण, भजन, कन्या पूजन, सस्त्र पूजन, पूर्णआहुति,भंडार एवं 13 अक्टूबर ग्यारस को भव्य चल समारोह का आयोजन रखा गया हैं।