MPNEWSCAST
जेपीवी डीएवी विद्यालय में आज दो दिवसीय क्लस्टर लेवल खेल महोत्सव का समापन हुआ ।
समापन समारोह में मध्य प्रदेश डीएवी जोन के क्षेत्रीय निदेशक श्री संजीव कुमार सिन्हा जी एवं विविध डीएवी विद्यालयों के प्राचार्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने शील्ड व सर्टिफिकेट देकर तथा मेडल पहनकर सम्मानित किया ।
इनमें अंडर 14 क्रिकेट में विनर जेपीवीडीएवी रहा जबकि अंडर 17 में डीएवी कैलडरीज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में डीएवी नरसिंहगढ़ तथा कैलडरीज ने क्रमशः बॉयज के अंडर 14 व अंडर 17 मैचेस में प्रथम स्थान पाया तथा गर्ल्स के दोनों मैचेस में डीएवी बीना प्रथम स्थान पर रहा। कबड्डी के विनर डीएवी कुटेश्वर एवं जेपीवी के छात्र रहे शतरंज में शानदार जीत दर्ज करते हुए जेपीवी डीएवी विनर रहा । फुटबॉल में डीएवी बीना व कैलडरीज ने अंडर 14 व 17 में क्रमशः जीत दर्ज की ।
योगा में मलाजखंड व नरसिंहगढ़ ने अंडर 14 में जहां जीत का परचम फहराया वहीं अंडर 17 तथा 19 की सारी स्पर्धाएं जेपीवी डीएवी ने जीतीं । बुसु कराते ताइक्वांडो एवं जूडो की समस्त प्रतियोगिताओं का विजेता जेपीवी डीएवी विद्यालय बना
4 बाई 400 मीटर की रिले रेस में डीएवी बुढार एवं कैमोर ने बाजी मारी ओवरऑल चैंपियन जेपीवी डीएवी विद्यालय बना एवं रनर अप डीएवी कैमोर रहा ।
आतिशबाजी नारे एवं जय घोष के बीच सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए प्राचार्य श्री एस के सिंहा जी ने जीत की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी ।
समारोह समापन पश्चात सभी टीमों ने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया।