बलिकाओें महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिये समाज में युवकों एवं पुरूषों को महिला सम्बंधी अपराधों के प्रति जागरूक तथा संवेदनशील बनाने एवं पूर्वागृह मुक्त सकारात्मक व्यवहार विकसित किये जाने हेतु विशेष जागरूकता अभियान ‘‘मै हूॅं अभिमन्यु’’ के तहत आज दिनांक 08 अक्टूबर को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ़ पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर मैराथन दौडं का शुभारंभ किया। जो कि पुलिस कंट्रोल रूम कटनी से प्रारम्भ होकर माधव नगर गेट से से होकर वापस कंट्रोल रूम कटनी पर समापन हुआ।
मैराथन दौड़ में लगभग 100 लोग शामिल हुए। इसमें पुलिस कर्मचारी, छात्रा-छात्राएं शामिल थे। जिसमें प्रथम, दितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागीयो को शिल्ड देकर व सभी प्रतिभागीयो को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। एवं अंत में सभी प्रतिभागियों ने महिला सुरक्षा एवं नशा न करने की शपथ ली।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन ने इस अभियान को महिला सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।
यह अभियान महिलाओं के प्रति सम्मान और सुरक्षा के माहौल को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विकसित एवं सुरक्षित समाज का निर्माण महिला एवं पुरूषों की समान सहभागिता से ही किया जा सकता है। बालिकाओ महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिये आवश्यक है कि समाज मे युवकों एवं पुरूषों को न केवल महिला सम्बंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया जावे, बल्कि उन्हें संवेदनशील बनाया जाकर पूर्वागृह मुक्त सकारात्मक व्यहार विकसित किया जावे।
पुलिस मुख्यालय द्वारा महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेषकर पुरूषों को जागरूक करने हेतु दिनॉक 3-10-24 से 12-10-24 तक ‘‘मैं हूॅ अभिमन्यु’’ विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है।