उमरियापान:- शारदेय नवरात्रि पर्व की पंचमी तिथि पर सोमवार को उमरियापान में विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। बैंड बाजों की धुन के साथ मचखण्डा मोहल्ला स्थित बड़ी माई मंदिर से शुरू हुई चुनरी यात्रा कटरा बाजार, न्यू बस स्टैंड, झंडा चौक होते हुए कटनी मार्ग पर बड़ी माई मंदिर तक पहुचीं। जहा पर श्रद्धालुओं ने मातारानी को 108 मीटर लाल रंग की चुनरी चढ़ाई। बड़ी माई मंदिर से पुनः शुरू हुई विशाल चुनरी यात्रा झंडा चौक, बस स्टैंड,बावली मंदिर से होकर चंडी माता मंदिर पहुँची। जहा विराजी
महाकाली माता को 51 मीटर काले रंग की चुनरी चढ़ाई गई। पूजन अर्चन के बाद श्रद्धालुओं ने मातारानी की आरती किया।इस मौके पर श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।चुनरी यात्रा के आगे मां अम्बे की जीवंत झांकी के साथ युवतियां और महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलती रही। चुनरी यात्रा में भाव खेलते हुए मातारानी के भक्त चलते रहे,वहीं माता के भक्त हाथ भेंट लेकर दंड भरते हुए मंदिर तक पहुँचे।माता के भक्त प्रमोद असाटी ने बताया बीते तीन वर्षों से श्रद्धालुओं द्वारा नवरात्रि पर्व पर विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाती हैं। माता की चुनरी यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहते है। उमरियापान स्थित बड़ी माई का मंदिर प्रदेश भर में विख्यात है। मंदिर से श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है। यहाँ नवरात्रि पर्व पर बडी संख्या में श्रद्धालु अपनी मन्नतें लेकर आते हैं और मातारानी का आशीर्वाद देकर वापस जाते हैं।माता के दरबार में श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी होती हैं। मंदिर में सैकड़ों की संख्या जवारें बोए गए हैं।जिनका विसर्जन नवरात्रि की नवमीं तिथि पर होगा।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी