कटनी।स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत महापौर प्रीती संजीव सूरी के निर्देशानुसार किये गये वेस्ट टु आर्ट प्रतियोगिता मे कटनी नगर निगम द्वारा धार्मिक आस्था के केंद्रो को स्वच्छ रखे जाने हेतु कबाड़ पड़े पाइप इत्यादि से शू रैक बनाई गयी थी जिससे की श्रद्धा घरो के मुख्य द्वार पर जूते चप्पल यहां वहां न फैले एवं श्रद्धालुओ को असुविधा से भी बचाया जा सके इसी प्रयास को जारी रखते हुए आज दुबे कालोनी स्थित गायत्री मंदिर मे भी शू रैक स्थापित किया गया जिसमे वैदेही समूह के सदस्य व कटनी नगर निगम की स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर निशा तिवारी एव समूह की अन्य सदस्य रश्मि सरावगी, शशि यादव, सविता पुरवार कटनी नगर निगम की सहयोगी संस्था ओम साई विज़न के टीम लीडर सुरेन्द्र पांडे सुपरवाइजर धनराज सदस्य शशि शाह आदर्श अमर पटेल राहुल तिवारी मौजूद रहे।कटनी नगर निगम द्वारा इस तरह के प्रयास शहर के कचरे को कम करने व रिसाइकिलिंग को बढ़ावा देने हेतु किये जा रहे है जिससे कचरा कम उतपन्न हो एवं शहर भी साफ व स्वच्छ रहे ब्रांड एम्बेसडर निशा तिवारी जी ने 3R सिद्धांत को अपनाने एवं आसपास कचरा न फैलाने की अपील भी की।