हरदा जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम की कार्यवाही कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन मे लगातार जारी है। शनिवार सुबह खनिज विभाग के अमले द्वारा हरदा और टिमरनी मे खनिज के अवैध परिवहन की जांच की गई। जांच के दौरान टिमरनी रोड पर डबल फाटक के पास पावर ट्रेक ट्रेक्टर द्वारा रेत का परिवहन किया जाना पाया गया जिसके चालक सुमित पिता उदय सिंह कीर निवासी सुरजना से पूछताछ करने पर रेत परिवहन हेतु अभिवहन पास नही पाया गया। जिला खनिज अधिकारी आर पी कमलेश ने बताया कि ट्रेक्टर को चालक से जप्त कर थाना कोतवाली हरदा मे खड़ा किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले मे मध्य प्रदेश गौण खनिज नियमो के तहत कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है। जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम की कार्यवाही आगे भी सतत जारी रहेगी।
*हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट*