रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : 5 हाजार रूपये की रिश्वत लेते रीठी ग्राम देवरी कला सचिव रंगे हाथ पकड़ा…..
ट्रैप लोकायुक्त कार्यवाही 04/10/2024
नाम आरोपी _ सुरेंद्र मोहन मिश्रा स्वर्गीय श्री जगदीश प्रसाद मिश्रा उम्र 54 वर्ष पद सचिव ग्राम पंचायत देवरी कला ग्राम तिलगाव थाना रीठी जिला कटनी नाम आवेदक श्री महपाल चौधरी पिता स्वर्गीय श्री लोकनाथ चौधरी उम्र 25 वर्ष ग्राम देवली कला थाना रीठी जिला कटनी ट्रैप दिनांक 04/10/2024
ट्रैप राशि_ 5000 (पांच हजार रूपए) घटनास्थल _ एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र रीठी जिला कटनी विवरण_ आरोपी द्वारा आवेदक श्री महपाल चौधरी को प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किस्त भुगतान हेतु एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से मिलने
वाली 49 राशि निकलवाने हेतु दोनों कार्य के लिए ग्राम पंचायत सचिव देवरी कला सुरेंद्र मोहन मिश्रा द्वारा 5000 रिश्वत की मांग की गई थी जिसे आज दिनांक 4.10.2024 को 5000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया टीम में निरीक्षक श्रीमती रेखा प्रजापति निरीक्षक मंजू किरण तिर्की निरक्षक श्री नरेश बेहरा एवम 4 अन्य सदस्य शामिल आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।