मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन ने लिटिल स्टार फाऊंडेशन अनाथ आश्रम में गरबा महोत्सव का आयोजन कर सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया : समाजसेवी मंजूषा गौतम —
नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर बैठकी के प्रथम दिन मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन समाज सेवी संस्था के द्वारा लिटिल स्टार फाउंडेशन में अनाथ आश्रम के छोटे-छोटे बच्चों के बीच निशुल्क भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया गरबा महोत्सव की आयोजक मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन की चेयर पर्सन संस्थापक अधिवक्ता समाज सेवी मंजूषा गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बड़वारा विधायक श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह और डॉ .एडवोकेट नूपुर धमीजा, एवं कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा और नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके मां दुर्गा और सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई
।समाजसेवी मंजूषा गौतम ने बताया कि गरबा महोत्सव के साथ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुस्कान ड्रीम फाउंडेशन समाज सेवी संस्था गरबा महोत्सव का आयोजन कई वर्षों से लगातार कराती आ रही है,हर वर्ष की भांति यह कार्यक्रम संस्था सचिव समाज सेवी पं राजेन्द्र गौतम के मार्गदर्शन में होता है। विशिष्ट अतिथि लिटिल स्टार फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ समीर चौधरी जी ,डॉ स्नेह चौधरी जी एवं तहसीलदार नेहा जैन, हिरवारा सरपंच हीरालाल ,मंडल अध्यक्ष नितिन पांडे, अनु शंशाक श्रीवास्तव, शालिनी सोनी रही। सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत माला पहनकर एवं उपहार भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में गरबा के अलावा शशिन्द्र कुट्टी सर स्कूल आफ डांस की छात्राओं द्वारा मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित खजुराहो नृत्य महोत्सव के कत्थक महाकुंभ में देश के 1484 नृत्यकारों ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शशिन्दॖ कुट्टी स्कूल ऑफ डांस के छात्राओं ने भागीदारी रही। शिव तांडव, राजस्थानी समूह लोकनृत्य, मराठी लावणी ,कत्थक समूह नृत्य का समागम रहा। जोहला ग्राम के सरकारी स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्यों को प्रस्तुत किया। खिरहनी सरकारी स्कूल के बच्चों ने फैंसी ड्रेस में नौ देवियों की शानदार प्रस्तुति दी।गरबा महोत्सव का नेतृत्व संस्था के पदाधिकार पं. राजेंद्र गौतम ,पं. अजय मिश्रा के द्वारा कराया गया। मंजूषा गौतम ने बताया कि हमारी संस्था का उद्देश्य यह है कटनी जिले के अंदर प्रतिभाशाली बच्चों की कमी नहीं है प्रत्येक बच्चों को एक मंच प्रदान करना और बच्चों की प्रतिभाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य मुस्कान संस्था कर रही है। संस्था के युवा अध्यक्ष समा॒ट गौतम ने कहा मुस्कान ड्रीम फाउंडेशन समाज सेवी संस्थान ने प्रत्येक वर्ष निशुल्क गरबा महोत्सव कराने का निर्णय लिया है। जिसमें भाग लेने पर किसी भी प्रकार का कोई भी रजिस्ट्रेशन शुल्क या प्रशिक्षण शुल्क के नाम पर पैसा नहीं लिया जायेगा । भारती नागवानी ने बताया संस्था के द्वारा सभी बच्चों को गरबा और एकल नृत्य का फ्री प्रशिक्षण दिया जाता है। अतिथियों के द्वारा सभी बच्चों को बच्चों को ढेर सारे पुरस्कार और उपहार में डोम्स की बड़ी किट लंच बॉक्स हॉट पोट वाले,एवं सिंगार सामग्री के साथ साथ खाने पीने के लिए खाद्य सामग्री एवं फल फ्रूट तरह तरह के पकवान भी दिए गए। जिसमें सभी बच्चे खुशी से नाच उठते हैं। समाजसेवी मंजूषा गौतम ने कहा कि ऐसे बच्चे जिन्हें समाज के द्वारा कहीं ना कहीं किसी न किसी कारणों से नन्हे मुन्ने बच्चों का परित्याग कर दिया जाता है ऐसे बच्चे अनाथ हो जाते हैं। ऐसे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हर वर्ष की तरह इस बार भी ऐसे ही अनाथ बच्चों के बीच में गरबा महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया।
संस्था सदस्य-
विराट गौतम,जया पाठक, भारती नागवानी, अमिता श्रीवास्तव, संगीता खजूर, रश्मि राय,काजल पंजवानी, प्रिया तिवारी, लता खरे अन्य सहयोगी
इनकी रही उपस्थिति——
, बीडीसी सदस्य संतोषी बर्मन, गौरी शर्मा, सृष्टि, दीपा शर्मा,डॉक्टर रूपाली गुप्ता, किरन पुरवइया, शशि कुट्टी,मंजू सोनी, राजश्री रैकवार, सजल साधे लिया ,विकास निरंकारी, लखन,अभिषेक तिवारी,आदि भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।