कटनी।आयुध निर्माणी स्थित गाँधी पार्क में मजदूर संघ के द्वारा गाँधी प्रतिमा के समक्ष न्यु पेंशन प्रणाली को रद्द करने और पुरानी पेशन बहाली के संदर्भ में अखिल भारतीय रक्षा कर्मचारी महासंघ के आवाह्न पर सत्याग्रह से कटनी मे माल्यार्पण और मौन व्रत रखकर पुरानी पेशन बहाली के लिए सरकार को चेतावनी दी। इस विषय पर शिव पाण्डेय ने कहा कि पुरे ब्रिटिश सरकार को सत्याग्रह आंदोलन अहिंसा के पथ पर सरकार को अपनी बात मनवाने के लिए महात्मा गांधी ने अंग्रेज़ी मजबूर सरकार को देश से उखाड़ फेंका। मौजूदा सरकार द्वारा असैनिक और केंदित कर्मचारी के राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को रद्द कर के एनपीएस और युपीएस का झुनझुना थमा रही है ।महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एन पाठक और महासचिव सी कुमार सरकार ने कर्मचारी की बुनियाद मांग को लेकर सत्याग्रह के माध्यम से मौन व्रत धारण कर पुरानी पेशन बहाली के लिए यह मौन व्रत के माध्यम से आज ओपीएस मांग को लेकर अपनी मांग सरकार समक्ष कर्मचारियों की आवाज रखी। यह आंदोलन कटनी जबलपुर सहित पुरे देश में सत्याग्रह के माध्यम से अहिंसा के माध्यम से मनाया गया।
आयुध निर्माणी कटनी सहित अन्य राज्यों में फेडरेशन एआईडीईएफ के आवाह्न पर -अपने अपने यूनियन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अपने संस्थानों के कर्मचारियों के साथ सरकार के समक्ष पुरानी पेशन बहाली हो।