भारत के वीर रस से ओत-प्रोत महान राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्म जयंती के उपलक्ष पर ऑनलाइन आयोजित प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा जिले से एकमात्र शिक्षक शरद कुमार शिववेदी को राजकुमार जायसवाल” विचार क्रांति”नमो फाउंडेशन सिंगरौली द्वारा रामधारी सिंह दिनकर साहित्य सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है।
आयोजित प्रतियोगिता में देश-विदेश के साहित्यकारों से सैकड़ों प्रविष्टियां प्राप्त हुई। जिसमें मात्र 175 श्रेष्ठ साहित्यकारों को राजकुमार जायसवाल “विचार क्रांति” के नेतृत्व में नमो फाउंडेशन सिंगरौली द्वारा सम्मानित किया गया। शिक्षा शरद कुमार शिववेदी को उनकी शैक्षणिक ,साहित्यिक , प्रशासनिक सामाजिक सेवा व उपलब्धियां को देखते हुए उक्त सम्मान से सम्मानित किया गया है। शिक्षक शरद कुमार शिववेदी को इस सम्मान के लिए परिवारजनों, गुरुजनों, क्षेत्रीय शिक्षाविद साथियों, लेखकों ,कवियों , मीडिया के साथियों ,पत्रकार बंधुओ, मित्रों, शिक्षक साथियों , शाला परिवार के शिक्षक साथियों, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों ,अभिभावकों, ग्रामीणजनों के द्वारा हार्दिक बधाइयां व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। शिक्षक शिववेदी ने इस उपलब्धि के लिए अपनी पुत्री ” मनुश्री शिववेदी” को विशेष श्रेय दिया है।