कटनी जिले मे 11 अक्टूबर तक चलेगा शक्ति अभिनंदन अभियान
कटनी – शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देश के पालन में महिला बाल विकास कटनी द्वारा 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक शक्ति अभिनंदन अभियान कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न विभागों के सहयोग से एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से प्रारंभ किया गया है ।इस अभियान का समापन 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर किया जाएगा । आज गुरूवार 3 अक्टूबर को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पांच पांच बालिकाओं का शक्ति पूजन के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले में 1713 आंगनवाड़ी केंन्द्रो के माध्यम से 11 हजार बालिकाओं का सम्मान किया गया ।जिले के 63 सेक्टर मुख्यालय में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं स्थानीय महिलाओं का सम्मान विभागीय अधिकारी कर्मचारी द्वारा भी किया गया। अभियान मुख्य रूप से महिला एवं बालिकाओं को घरेलू हिंसा, बालिका हिंसा, बाल विवाह, जैसे कुरीतियों से बचाना तथा उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए चलाया जा रहा है। कार्यक्रम की रूपरेखा अनुसार 2 अक्टूबर से निरंतर कार्यक्रम का आयोजन दिए गए विषय अनुसार किए जा रहे हैं ।जिसमें मुख्य रूप से महिला सशक्तिकरण ,परियोजना कार्यालय महिला बाल विकास ,पुलिस विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,शिक्षा विभाग ग्राम पंचायत सभी सम्मिलित हैं।