हम आपको बता दें कि पन्ना जिले के शाहनगर में एक ऐसा बहुप्रतीक्षित तथा अनोखा निर्माणाधीन बस स्टैंड है जो कि स्वीकृति के 15 साल और टेंडर होने के 12 साल बाद भी अधूरा पड़ा हुआ है, वजह है प्रशासकीय तथा राजनैतिक लापरवाही, जिस कारण आज भी पन्ना जिले के शाहनगर में स्थाई बस स्टैंड नही है और आज भी स्थानीय क्षेत्रवासी सड़क पर खड़ी होती बसों के जाम
और दुर्घटनाओ से जूझ रहे है, वही करीबन 12 सालों से अपनी अपनी दुकानों के लिए राशि जमा करने वाले व्यापारी भी बस स्टैंड पूरा होने की राह तकते तकते थक गये है, जिसका अभी तक कोई स्थायी निराकरण न होने पर अब व्यापारी मंडल द्वारा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और सांसद VD शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द निर्माण शुरू कराकर हैंडओवर तथा गुणवत्ताहीन निर्माण की जांच कराने की मांग उठाई है, जिसपर मौके पर ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इसको लेकर शाहनगर एसडीम श्रीमति श्रुति अग्रवाल को निर्देश दिए गए, इस दौरान उन्होने क्या कुछ कहा आइए देखते है*