*कटनी नगर निगम द्वारा ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ स्वच्छता दिवस कार्यक्रम*
*प्रधानमंत्री अमृत योजनांतर्गत 685 करोड़ की परियोजनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न*
कटनी।मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान अन्तर्गत कटनी नगर निगम द्वारा दिनांक 17 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ कर आज दिनांक 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाते हुए संपन्न किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ ज़िलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी एमआईसी सदस्य, पार्षद जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात ज़िलाध्यक्ष द्वारा स्वच्छता पर अपने विचार प्रकट कर अपने आस पास स्वच्छता रखते हुए सभी सफ़ाई मित्रों उनके कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में केसीएस,साधुराम एवं गुलाबचंद ए रवींद्रराव स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता की थीम पर सामूहिक एवं एकल नृत्य प्रस्तुत कर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया।प्रदेश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के वर्चुअल संबोधन को सीधे प्रसारण के माध्यम से सुना गया एवं इस अभियान अंतर्गत सहयोगी,संस्थाओं,स्वच्छता मित्रों को प्रशस्ति पत्र वितरण कर शुभकामनाएँ देते हुए स्वच्छता की शपथ लेकर कार्यक्रम का समापन किया गया।इस दौरान जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी,महामंत्री रेशु तुरहा,अक्षय श्रीवास्तव,एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,पार्षद उमेन्द्र अहिरवार,ब्रांड एंबेसडर,निशा तिवारी,नीलम जगवानी,आशुतोष मानके,उपायुक्त पी.के अहिरवार,प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,राहुल जाखड़,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,सहा.यंत्री आदेश जैन,अनिल जायसवाल,जनपद पंचायत कार्यपालन अधिकारी प्रदीप सिंह,अनिल कांबले,कमलेश सेनी,उपयंत्री पवन श्रीवास्तव,विक्रांत ब्राह्मण,शैलेंद्र प्यासी,मोना करेरा ,एसबीएम टीम,तिलक कॉलेज,साधुराम,केसीएस एवं ए रविंद्रराव शाला के प्राचार्य शिक्षक सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।