रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। अश्वि माह की कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर सेठानी घाट स्थित श्री राम जानकी मन्दिर पर माँ नर्मदा भोग सेवा समिति द्वारा पवित्र स्नान करने आये भक्तों को खिचड़ी प्रसादी वितरण, समिति अध्यक्ष विवेक चौकसे ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में जो भी लोग सहयोग एवं दान देना चाहते हैं, वह राम जानकी मंदिर सेठानी घाट पंडित लवलेश शर्मा सहित समिति सदस्यों संपर्क कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में समिति के संरक्षक हंस राय, अध्यक्ष विवेक चौकसे, पं लवलेश शर्मा , डॉ शुभम दुबे, योगेश राठौर, भुवनेश मेशकर , रितेश शर्मा, अर्जुन ठाकुर, आयुष दुबे ,वेदांत ठाकुर, दीपेश साहू ,प्रथम सोनी, साजन भाई, सराठे भाई आदि समिति के सहयोगी उपस्थित रहे।