रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । अग्रवाल समाज नर्मदापुरम का पांच दिवसीय भगवान अग्रसेन जयंती महोत्सव का बुधवार को मुख्य अतिथि सतीश अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा एवं विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश अग्रवाल भोपाल की गरिमामयी उपस्थिति में धूमधाम से समापन होगा। अग्रवाल समाज नर्मदापुरम के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, उपाध्यक्ष नरेंद्र गोयल, संरक्षक सदस्य नूतन अग्रवाल, कोषाध्य चंद्रप्रकाश अग्रवाल, उपकोषाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक भारती अग्रवाल प्रदेश प्रभारी अखिल भारतीय अग्रवाल महिला महासभा ने बताया कि महोत्सव का पांच दिवसीय आयोजन श्रीरामजी बाबा समाधि स्थल पर पर्यटक धर्मशाला में प्रतिदिन 29 अक्टूबर से आयोजित हो रहा है। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसका समापन बुधवार 3 अक्टूबर को होगा। समापन के अवसर पर पांच दिवसीय आयोजन में प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी सहित समाज की प्रतिभाओं का सम्मान होगा। अवगत हो कि इस वर्ष अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर अग्रवाल समाज नर्मदापुरम द्वारा इस वर्ष निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मरीजो ने अपना स्वास्थ्य लाभ का परीक्षण कराया और उचित इलाज की सलाह भी ली।