रीठी। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत सम्पूर्ण भारत में वृहद स्तर पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें मध्यप्रदेश शासन व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार रीठी विकासखण्ड में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद व सभी शासकीय विभागों ने सक्रिय सहभागिता के साथ इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान निभाया। आज रीठी विकासखण्ड के सभागार में गांधी जयंती के अवसर पर विकासखंड स्तरीय समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पूज्य बापू महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर प्रतिमा में माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में रीठी विकासखण्ड के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री सी.एल.पनिका जी प्रमुख रूप से उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार रखे व स्वच्छता ही सेवा अभियान में आमजन तक पहुंच कर विभिन्न रैलियों, निबंध, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर लोगों को जागरूक करने की पहल के साथ सार्वजनिक परिसर की साफ सफाई का आयोजन कर लोगों में स्वच्छता का संदेश दिया। इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले अधिकारी, कर्मचारी व समाजसेवियों का जनपद पंचायत रीठी द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर रीठी विकासखण्ड के स्वास्थ्य,कृषि, स्वच्छता,आजीविका मिशन, आंगनवाड़ी, आशा, स्व सहायता समूह व मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की इकाई नवांकुर संस्थाये, प्रस्फुटन समिति व मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास क्षमता कार्यक्रम के छात्र/छात्राओं के अलावा श्री मृगेंद्र श्रीवास्तव,सौरभ द्विवेदी,नीरज जैन, अवधेश मिश्रा,मनोज कोशल,रामसुजान द्विवेदी, देवेंद्र जैन,मो.मुस्तकीम खान, सुरेंद्र पाठक, श्री बिंजन श्रीवास, अरुण तिवारी, गोवर्धन रजक,शरद यादव, शिवानी गुप्ता,रूपा बर्मन के साथ विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
हरिशंकर बेन