पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मयंक सिंह चौहान, थाना प्रभारी यातायात मोहन सिंह ठाकुर, सूबेदार विनायक सोनी, हेमन्त पटेल द्वारा कृमश: सिविल लाईन चौराहा, कटरा बाजार एवं मकरौनिया चौराहा पर यातायात जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके अंतर्गत हेलमेट धारण कर वाहन चलाने वाले लगभग 200 आम नागरिकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया एवं बिना हेलमेट वाहन चालकों को हेलमेट धारण करने के प्रति जागरुक किया गया ।
साथ ही उक्त स्थानों पर आम नागरिकों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरुक किया जाकर वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने, सीट बेल्ट धारण करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, तेज गति से वाहन न चलाने, वाहनों में HSRP नम्बर प्लेट लगाये जाने एवं अन्य यातायात नियमों के बारे में सभी को जानकारी दी गई ।
सागर से दुर्ग सिंह यादव की रिपोर्ट