6 महीने से एक आशा कार्यकर्ता अपना बाउचर जमा करने दर-दर भटक रही है । वही सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर भी कोई असर नहीं पड़ा है। बताया गया कि बाउचर जमा करने बदले मैं ,बी. सी.एम अधिकारी अकेले बुलाकर पैसो की मांग की जा रही है । आखिर महिला करें तो क्या करें,, किसी भी अधिकारी के कानो मैं जू तक नहीं रेंग रही है।
यह पूरा मामला कटनी जिले की रीठी समुदयक स्वस्थ्य केंद्र क्षेत्र की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलहरी सेक्टर ग्राम घिनोची कार्यरत महिला आशा कार्यकर्ता रजनी यादव से जुड़ा हुआ है,,।
जहां पीड़ित महिला लगभग 6 महीने से अपना दिनचर्या का वाउचर जमा करने के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर है परंतु बीसीएम अधिकारी उसका वाउचर जमा नहीं कर रहे जिसकी शिकायत उसने सीएम हेल्पलाइन में की पर जिस अधिकारी की वह शिकायत की थी वही उसकी जांच भी कर रहा है । ऐसे में आप समझ सकते हैं की जांच किस स्तर की हो सकती है वहीं महिला का कहना है कि जांच उच्च अधिकारियों से की जाए , जिससे जांच निष्पक्ष हो सके और उसके वाउचर जमा कर उसको वेतन उपलब्ध कराया जाए। ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके ।
हरिशंकर बेन