कटनी।शासन के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष दिनांक 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में प्रदेश के नगरीय निकायों में स्वच्छ भारत मिशन शहरी अंतर्गत दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर आधारित “स्वच्छता ही सेवा” राष्ट्रव्यापी अभियान का आयोजन किया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में नागरिक सहभागिता से विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन जैसे निकायों के ब्लैक स्पॉट जैसे जीवीपी, जलाशय नाले- नालियों के किनारे आदि के निष्पादन के साथ सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनके योगदान की सराहना करना है।इसी तारतम्य में अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे से स्वच्छ भारत दिवस आयोजन,प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री जी द्वारा भोपाल नगर निगम कि अमृत-2.0 योजना एवं अन्य कार्यों का लोकार्पण एवं उद्बोधन का सीधा प्रसारण कार्यक्रम के साथ स्थानीय कार्यक्रम का आयोजन बस स्टैंड स्थित निकाय के आडिटोरियम भवन में आयोजित किया जाना है।उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु निगमायुक्त शिशिर गेमावत ने आदेश जारी कर संपूर्ण व्यवस्थाओं हेतु प्रभारी अधिकारी प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा को बनाते हुए निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी को विभिन्न दायित्व सौंपते हुए सभी व्यवस्थाओं को समय पर किए जाने के निर्देश दिए हैं।