शारदीय नौ रात्रि पर्व शांति पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर आज रीठी थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक हुई । बैठक मे रीठी थाना पुलिस राजेंद्र मिश्रा, जनपद अध्यक्ष पंडित अर्पित अनुरोध अवस्थी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सी एल पनिका, क्षेत्रीय ग्रामीण नागरिक लोग और सरपंच उपस्थित रहे । थाना प्रभारी ने सभी से अपील करते हुए कहा गया की शारदीय नौ रात्रि का पर्व शांति पूर्ण तरीके से मनाये । लोग वार्षिक दुर्गा पूजा में एक-दूसरे को मदद करने का कार्य करें, पूजा में किसी प्रकार का हुड़दंग मचाने का प्रयास नहीं करें और अगर कोई हुड़दंग मचाता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे । तथा मूर्तियों की स्थापना किसी भी विवादित जगह पर ना करें । क्षेत्र के संवेदनशील जगहों में पुलिसबल तैनात रहेगी और पुलिस गश्त पूजा को लेकर तेज की जाएगी ।
दशहरा जुलूस में डीजे पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा एवं शराब पीकर दुर्गा जुलूस में सम्मिलित ना हो जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो सके ।
यदि नवरात्रि के समय कोई विवाद की स्थिति बनती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाने को दें ।
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुर्गा पूजा में अगर कोई खलल डालता है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
हरिशंकर बेन