देखिऐ पूरा VIDEO
रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : किन्नरो के गुट ने नकली किन्नर की जमकर की पिटाई…
कटनी स्टेशन चौराहा दिलबाहार चौक पर किन्नरो का गुट एकत्र होकर नकली किन्नर की जमकर हुई पिटाई, उपस्थित नागरिकों द्वारा बताया गया कि एक ऑटो किन्नरो का गुट ने अपने साथ एक जो नकली किन्नर को पकड़ कर लाये हुए और कटनी रेलवे स्टेशन मार्ग के पास नकली किन्नर को कपड़े उतार कर सारे किन्नरो ने मिलकर कर दी धुनाई और बताया गया की यह नकली किन्नर बनकर शहर में
घूम-घूम कर लोगो से पैसा माँगा करता था और किन्नरो के गुट ने उसे पैसा वसूली करते पकड़ लिया और ऑटो बैठाकर उसको पहले कही और धुनाई की गईं फिर उसको आटो में बैठाकर कटनी रेलवे स्टेशन मार्ग दिलबाहर चौक में फिर किन्नरो के गुट ने मिलकर पिटाई किया फिर उसे वही दिलबाहर चौक में छोड़ दिया गया।